नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा में एक बार फिर कोटा का दबदबा देखने को मिला है. आल इंडिया फर्स्ट रैंक कोटा से स्टूडेंट नलिन ने हासिल की है. अभ्यर्थी नीट या एनटीए की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को नीट 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस बार मेडिकल एंट्रेस टेस्ट में 7,97,042 स्टूडेंट्स पास हुए. राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने पहले स्थान पर रहे. उन्होंने 701 अंक (99.9999 परसेंटाइल) मिले हैं. इस साल 15,19,375 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 14,10,754 परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 5 जून को कराई गई थी.
First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव
Download App
LIVE TV
Follow us:
YouTube:
Facebook:
Website:
Twitter:
0 Comments