Advertisement

CIGARETTE KI TALAB NE TERRORISTS BANA DIYA. MAMLA PURA FILMI HAI.

CIGARETTE KI TALAB NE TERRORISTS BANA DIYA. MAMLA PURA FILMI HAI. सरेआम 'आतंकी' दिखाई देने से मची सनसनी*

मुम्बई से सटे वसई में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक वेक्ति आतंकी ड्रेस में वसई की सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया। ये वेक्ति बीच सड़क पर सिगरेट तलाश रहा था हथियारों से लैस संदिग्ध 'आतंकी'!

निजी बैंक के गार्ड अनिल चव्हाण की नजर  नज़र जब इस पर प पड़ी, तो उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी, 40 मिंट तक पुलिस इसकी तलास करती रही उस के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद जब संदिग्ध व्यक्ति की असली पहचान उजागर हुई तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. दरअसल संदिग्ध व्यक्ति (आतंकी लिबास वाला वर्दीधारी) फ़िल्म शूटिंग यूनिट का  क्रू मेंबर था, जब उसेे सिगरेेेट की तलब लगी तो वो सिगरेट की तलाश में शूटिंंग के ड्रेस ( आतंकी लिबास ) में ही वह वसई इलाके में  घूम रहा था।


फिलहाल पूछ ताछ के बाद पुलिस ने उस वेक्ति को छोड़ दिया।


वही सर्तक नागरिक चव्हाण (गार्ड) का पुलिस ने किया सम्मान

HAI.

Post a Comment

0 Comments