प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन में भारत के अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ ही समय पूर्व भारत ने एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा दिया. दुनिया के तीन देश अमरीका, रूस, चीन को ही यह उपलब्धि हासिल थी. अब इस पंक्ति में भारत भी शामिल हो गया.
BBC Hindi,hindi news,news in hindi,प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी,भारत,अंतरिक्ष,महाशक्ति,पीएम मोदी,अंतरिक्ष महाशक्ति,अमरीका,रूस,चीन,बीबीसी हिन्दी,prime minister,narendra modi,india,space,pm narendra modi,america,china,bbc hindi,india space mission,
0 Comments