Advertisement

Debit-Credit Cards: It's time to say goodbye to magnetic strip cards, say hi to EMV (BBC Hindi)

Debit-Credit Cards: It's time to say goodbye to magnetic strip cards, say hi to EMV (BBC Hindi)

अगर आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड में सामने की ओर बाईं तरफ़ मोबाइल के सिम कार्ड की तरह नज़र आने वाला चिप नहीं लगा है तो 31 दिसंबर, 2018 के बाद आपका कार्ड मान्य नहीं रहेगा. भारतीय रिज़र्व बैंक ने साल 2015 में देश के सभी बैंकों को सितंबर से सिर्फ़ ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड मुहैया करवाने को कहा था ताकि ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके. ईएमवी वाले कार्ड पहले के उन कार्डों से ज़्यादा सुरक्षित हैं, जिनमें पीछे की ओर लगी काले रंग की मैग्नेटिक स्ट्रिप या चुंबकीय पट्टी लगी होती थी. इस चुंबकीय पट्टी में ख़ाते से जुड़ी जानकारी स्टोर होती थी.

BBC Hindi,hindi news,news in hindi,debit cards,credit cards,debit credit card,banking,atms,card payment,plastic cash,बीबीसी हिन्दी,हिन्दी समाचार,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,कार्ड,बैंक,कार्ड भुगतान,प्लास्टिक मनी,

Post a Comment

0 Comments